फरीदपुर के लापता लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या: आरोपी नेता की निशानदेही पर बरामद हुआ कंकाल

244 Views

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को एसओजी टीम ने बुखारा रोड के पास स्थित नाले से एक मानव सिर का कंकाल बरामद किया है। यह कंकाल फरीदपुर तहसील के लापता लेखपाल मनीष कश्यप का बताया जा रहा है, जो करीब 15 दिन पहले से गायब थे। पुलिस ने आरोपी नेता ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया है, जो मनीष कश्यप की हत्या में शामिल था।

27 नवंबर को फरीदपुर तहसील में तैनात मनीष कश्यप अचानक लापता हो गए थे। उनके परिवारवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि मनीष कश्यप ने आखिरी बार क्षेत्र के एक प्रधान से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल्स और सर्विलांस की मदद से आरोपी ओमवीर का सुराग लगाया, जो हरियाणा और दिल्ली में छिपा हुआ था।

बाइट: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 

https://x.com/bareillypolice/status/1868322915277492373?t=ss5ZkVWtgAvm_RTQI0EX9g&s=19

एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप चतुर्वेदी को सौंप दी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर लेखपाल मनीष कश्यप का सिर का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

Share News