मारुति वैन बनी आग का गोला, टला बड़ा हादसा 

114 Views
मलिहाबाद/लखनऊ। गैस सिलिंडर से रिफिलिंग करते समय अचानक मारुति वैन में ​लगी आग. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई पल भर में ही वैन जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचीं दमकल टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक वैन और उसके ऊपर रखा पयार का छप्पर राख में तब्दील हो गया।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर से वैन में गैस रिफिलिंग करते समय हुआ हादसा। रविवार शाम करीब 6 बजे मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरापुर निवासी प्रताप यादव मारुति वैन में अपने घर के बाहर गैस रिफिल कर रहे थे। तभी भड़की चिंगारी से वैन में आग लग गई वहीं आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की तेज लपटों ने घर के बाहर ऊपर रखे फूस के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया लोग नलों और समरसेबुल की मदद से लोगों ने आग आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल गई। घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया जिससे आसपास घरों में आग नहीं भड़क सकी।
जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आग से वैन पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि सिलिंडर नहीं फटा, अन्यथा इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।
 इस संबंध में मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू ने बताया कि घर की छत पर बच्चों के साथ परिवार वाले आग में हाथ सेंक रहे वहीं से भड़की चिंगारी ने पयार के छप्पर पर गिरी जिससे आग ने विकराल रूप ले ले लिया और उसके नीचे खड़ी वैन कार उसकी चपेट में आ गई जिससे वैन धू धू कर जली।
Share News