रात्रि ठंड में भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी: शासन-प्रशासन कब तक खत्म कर सकेगा हड़ताल?

118 Views

मथुरा। महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति एवं समता फाउंडेशन द्वारा समान शिक्षा लागू करने और जाति जनगणना की मांग को लेकर मथुरा से दिल्ली तक आयोजित दंडवत यात्रा की शासकीय अनुमति दो बार निरस्त किए जाने से नाराज आंदोलनकारियों ने 2 दिसंबर से भूख हड़ताल शुरू की है। यह भूख हड़ताल कचहरी मथुरा स्थित राजकीय छात्रावास के वटवृक्ष के नीचे जारी है।

तीसरे दिन भूख हड़ताल स्थल पर नायब तहसीलदार, सदर थाना प्रभारी और नगर मजिस्ट्रेट के साथ तीन दौर की वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आंदोलनकारियों, लुकेश कुमार राही और रमेश सैनी ने स्पष्ट कहा कि जब तक प्रशासनिक अनुमति जारी नहीं होती, भूख हड़ताल जारी रहेगी।

ठंड के बावजूद आंदोलनकारियों की दृढ़ता प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। स्थानीय जनता भी इस मुद्दे पर अपनी नज़र बनाए हुए है, जबकि प्रशासन वार्ता के माध्यम से समाधान निकालने की कोशिश में लगा है। अब देखना यह है कि यह गतिरोध कब समाप्त होगा और क्या आंदोलनकारियों की मांगों को शासन मानता है।

Share News