जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों और शिकायत निस्तारण की समीक्षा बैठक संपन्न

110 Views

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों, निर्माण परियोजनाओं, आकांक्षात्मक विकास खंडों, और शिकायत निस्तारण की समीक्षा के लिए विकास भवन स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिकारियों को विभिन्न विभागों की प्रगति और शिकायतों के समाधान पर निर्देश दिए गए।

शिकायत निस्तारण पर कड़ा रुख

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों वाले गांवों का संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें। शिकायत निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर पांच अधिकारियों (पीडी डीआरडीए, डीएसओ, कृषि, चिकित्सा, और स्टांप रजिस्ट्रेशन) के वेतन रोकने के आदेश दिए गए।

मुख्य शिकायतें और विभागीय समीक्षा

प्रोबेशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण, कृषि, और जल निगम (ग्रामीण) विभागों में सबसे अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। तहसील आंवला और बहेड़ी में असंतोषजनक फीडबैक आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

आवारा पशुओं की समस्या का समाधान

बीडीओ मीरगंज द्वारा आवारा पशुओं की शिकायतें प्रमुखता से सामने लाई गईं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तीन माह के भीतर सभी न्याय पंचायतों में गोशालाओं का निर्माण कार्य पूरा किया जाए।

नगर पंचायतों और तहसीलों पर विशेष ध्यान

नगर पंचायत फरीदपुर और नगर पालिका बहेड़ी में शिकायतों की अधिकता को देखते हुए दोनों अधिशासी अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। तहसील स्तर पर फरीदपुर, सदर और नवाबगंज की समस्याओं में सुधार के निर्देश दिए गए।

फैमिली आईडी और किसान सम्मान निधि योजना पर जोर

बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा ऐसे पेंशन और किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की सूची भेजी गई है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। इन लाभार्थियों की फैमिली आईडी तैयार करने का लक्ष्य अगले माह तक 50,000 निर्धारित किया गया।

निर्देश और चेतावनी

जिन बीएलओ द्वारा 18+ आयु वर्ग और महिला मतदाताओं के कम फॉर्म जमा किए जा रहे हैं, उन्हें तत्काल सक्रिय होने और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सीएससी प्रभारियों को किसान सम्मान निधि योजना में किसानों की खतौनी सही ढंग से स्कैन और अपलोड करने की चेतावनी दी गई। रिपीट और छद्म नामों से की जाने वाली शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share News