बरेली में अनुशासनहीनता पर एसएसपी का कड़ा रुख, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

204 Views

बरेली। पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और नियमों की अनदेखी के मामलों को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त कदम उठाए हैं। दो अलग-अलग मामलों में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

पहला मामला:
देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश कुमार, सिपाही अंकित कुमार और मयंक सिरोही को निलंबित कर दिया गया है। बीते दिनों देवरनियां थाने के सिपाही सुरेंद्र कुमार डेंगू से पीड़ित हो गए थे। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने सिपाही अंकित कुमार से फोन पर बात कराई। बातचीत के दौरान इंस्पेक्टर ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। सिपाही अंकित और मयंक ने इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

दूसरा मामला:
किला थाने के दरोगा राजेंद्र सिंह को हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना के आरोप में निलंबित किया गया है। किला थाने में राजा नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज था, जिसने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक (स्टे) ले रखी थी। हाईकोर्ट का आदेश और स्टे की कॉपी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बावजूद दरोगा ने राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में दरोगा की कार्रवाई को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।

एसएसपी का बयान:
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और नियमों की अनदेखी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की घटनाओं से विभाग की छवि खराब होती है। भविष्य में भी ऐसी किसी घटना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन कार्रवाइयों से पुलिस विभाग के अंदर अनुशासन बनाए रखने और कर्तव्य पालन में लापरवाही पर रोक लगाने का संदेश दिया गया है।

 

Share News