लखनऊ: इंदिरानगर की रश्मि सिंह, जो खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताती थी, ने किटी पार्टी के नाम पर महिलाओं से करोड़ों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। रश्मि ने म्यूचुअल फंड में मुनाफे और बीमारी के बहाने लाखों रुपये हड़प लिए।
कैसे करती थी ठगी?
रश्मि पहले किटी पार्टी के जरिए महिलाओं से दोस्ती करती थी और उन्हें अपने ग्रुप में शामिल कर लेती थी। इसके बाद मुनाफे का झांसा देकर और भावनात्मक कारणों का सहारा लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठती थी। आलीशान जीवनशैली और खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर उसने कई महिलाओं का विश्वास जीता।
पीड़ित महिलाओं का ब्योरा
नेहा गाडरू – ₹13 लाख
अनामिका राय – ₹25 लाख
प्रिया जायसवाल – ₹38 लाख
हरजीत कौर – ₹27 लाख
लवदीप कौर – ₹30 लाख
प्रीति कालरा – ₹1 लाख
कोपल श्रीवास्तव – ₹15 लाख
पिंकी – ₹5 लाख
सारिका जायसवाल – ₹5 लाख
हरप्रीत – ₹1.5 लाख
पुलिस जांच में खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब रश्मि ने खुद चार महिलाओं पर चेक चोरी का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की। जांच के दौरान, रश्मि अपने आरोप साबित नहीं कर पाई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रश्मि ने कुल 18 लाख रुपये ठगे, जिनमें से केवल ₹5 लाख ही लौटाए। बाकी रकम मांगने पर उसने महिलाओं को फंसाने की धमकी दी।
महिलाओं ने दर्ज कराया मुकदमा
पीड़ित महिलाओं ने इंदिरानगर कोतवाली में रश्मि सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी महिला पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।
More Stories
दहेज़ की भेट चढ़ी विवाहित सुसराल पक्ष के तीन लोगो को लिया हिरासत मे
जाने कब है गोपाष्टमी 2024, क्या क्या करना होता है इस दिन , जानिए पूजा के शुभ मुहूर्त ।
लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने छात्र छात्राओं के साथ मनाया दीपोत्सव पर्व