सतना। राजस्व महाअभियान प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए राजस्व अभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसंबर तक किये जाने का निर्णय लिया गया है।
अभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों (नामान्तरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती) का निराकरण, नये राजस्व प्रकारों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैचुरेशन, आधार का आरओआर से लिकिंग, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। स्वामित्व योजनांतर्गत कार्य समय सीमा में संपादित न कारण समस्त सहायक सर्वेक्षण अधिकारियों एवं पीएम किसान योजनान्तर्गत हितग्राहियों को मृत्यु प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड न कराने के कारण 40 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने जिन पटवारियों को नोटिस जारी किया है। उनमें रामपुर बघेलान तहसील के सोनौरा, कोनिया कोठार, जमुना, बांधा, खुखरा कोठार, बिहरा क्रमांक-2, इटमा कोठार, करपवाह कोठार, डुडहा असरार, नागौद तहसील के कोडर, चुनहा, सुरदहा कला, मडई, आमा, झिगोदर, कोटा और कोनी, मझगवां तहसील के बरौंधा, कंदर, नरदहा, भियामउ, चुवा, कैलाशपुर, ब्रम्हीपुर, भटवां, पछीत, सेलौरा, सेजवार, टेडी पतमनिया, हिरौंदी, देवलहा, मझगवां, बिरसिंहपुर तहसील में चंदई, जैतवारा, बेरहना, बांधी, करौंदी कला, खडौरा, पटना कला तथा पचली कला हल्के के पटवारी शामिल है।
More Stories
MP के सीधी में लीला भाभी का सड़क निर्माण का मुद्दा, सांसद को याद दिलाया वादा
राज्य मंत्री से मिले परिवहन व्यवसायी, 60% हिस्सेदारी और संपत्ति कर समाप्त करने की उठाई मांग
मध्य प्रदेश में साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला