435 Views
लखनऊ। अपनी शादी की खरीदारी करने के लिए शशांक अपने घर फर्रुखाबाद जनपद से खरीदारी करने अपने दोस्तों के साथ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात लखनऊ आ रहा था कि काकोरी के रेवरी टोल प्लाजा के पास उसकी कार तेज रफ्तार की वजह से चलते ट्राला में घुस गई।हादसा इतना भीषण था कि कार ट्राले में फंसकर सौ मीटर तक घिसटते हुए चली गई। यूपीडा के कंट्रोल रूम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। दो का इलाज चल रहा है।
घर दोस्तों के साथ निकला था शशांक
काकोरी थाना प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद के अनुसार हादसे में फर्रुखाबाद जयपुर के जहानगंज निवासी 24 वर्षीय शशांक राठौर, सिविल लाइन स्थित नई बस्ती फतेहगढ़ निवासी 24 वर्षीय शिवम यादव और जीएनबी रोड फतेहगढ़ निवासी 24 वर्षीय अनुज राठौर की मौत हुई है।
सेंट्रल जेल फतेहगढ़ निवासी अमन उर्फ आदित्य और आवास विकास कालोनी 6बी/315 निवासी शांतनु का लखनऊ एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक शशांक के भाई अनूप ने बताया कि शशांक की दो दिसंबर को शादी होनी थी। शादी को खास बनाने के लिए लखनऊ से खरीदारी करना चाहता था। देर शाम दोस्तों के साथ निकला था। किसी को नहीं पता था कि उसके बाद कभी नहीं लौटेगा। शादी से पहले घर में मातम पसर गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
काफी देर तक कार में फंसे रहे
राहगीरों ने बताया कि आगरा से लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार में कार आ रही थी। रेवरी टोल प्लाजा 289 किमी प्वाइंट के पास सरिया से लदे ट्राला में पीछे से जा घुसी। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि कार अंदर तक फंसी हुई है। काफी कोशिश कर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन
मुश्किल हो गया था। दमकल विभाग से संपर्क किया और करीब एक घंटे बाद कार से सभी को बाहर निकाला गया। इसके बाद उनके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित