रोहिलखंड के विश्वविख्यात मिनी कुंभ मेला काकोडा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।

289 Views

 

बदायूं । बृजेश कुमार सिंह व जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव द्वारा रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के रुप में विख्यात ककोड़ा मेला का विधिवत् पूजा अर्चन व गंगा पूजन के बाद शुभारम्भ। जिलाधिकारी बदायूँ निधि श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्षा वर्षा यादव द्वारा गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से विख्यात प्रसिद्ध ककोड़ा मेला का विधिवत् पूजा अर्चना व गंगा पूजन के बाद शुभारम्भ किया गया। मेले में ककोड़ा देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के बाद मेला औपचारिक रूप से प्रारम्भ ककोड़ा मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा मेले परिसर स्थल का भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मेले में मार्गों का निर्माण इस तरीके से कराने के निर्देश दिए गए ताकि मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या /वाधा उत्पन्न न हो । मेले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे लगवाने तथा चलाने की प्रकिया की व्यवस्था की जायेगी, जिससे अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि/निगरानी रखी जा सके तथा मेले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । साफ सफाई करने के लिए पंचायत राज अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया गया। इस दौरान सीडीओ बदायूँ,एडीएम-ई, एसडीएम सदर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी उझानी,थाना प्रभारी कादरचौक/सिंकदरपुर वेस्ट कासगंज व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे ।

Share News