डीएम व एसपी ने ऐतिहासिक तिगरी मेले की ली ब्रीफिंग ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को किया चेक 

101 Views

 

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम 

 

अमरोहा : पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुमार अनुपम सिंह व ज़िलाधिकारी अमरोहा द्वारा ऐतिहासिक तिगरी मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी के संबंध में ब्रीफिंग की गई और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

ब्रीफिंग के दौरान तिगरी मेले में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को कुछ अहम बिंदुओं का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए जिसमें सभी कर्मचारियों से समय से ड्यूटी पर पहुंचने, साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ ही अनुशासन में रहने के निर्देश भी दिए गए, इसके अतिरिक्त मेले में असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने और उसे रोकने के अभिषेक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। ड्यूटी पर लगे कर्मियों को यह भी बताया गया कि अगर कहीं कोई परेशानी हो तो सक्षम अधिकारी से उसका समाधान करा लें।

 

इसके साथ ही महिला कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि मेले में महिला श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी होने पर उनसे संपर्क करके उनकी समस्या का निदान करें।श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित आवागमन और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया।

Share News