रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

301 Views

विभिन्न राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/यूनिट की 67 टीम कर रहीं प्रतिभाग


प्रतियोगिता को सुनियोजित रूप से संपन्न कराए जाने एवं प्रतिभागियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दिये गये निर्देश


खिलाड़ियों का खेल संबंधी किट का किया गया वितरण


बरेली। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में आज पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में 6 से 10 नवंबर 2024 तक चलने वाली 68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/यूनिट की 67 टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं।प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर खिलाड़ियों में भरा जोश।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता को खेल भावना के साथ खेलें और जिस उद्देश्य से आप यहां आये हैं, उसे पूरा करते हुये अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में 68वें राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से आयें प्रतियोगियों का स्वागत करते हुये कहा कि आप सभी टीम भावना व खेल भावना के साथ खेलें क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता में विजेता एक ही होता है लेकिन बाकी सभी भी कुछ ना कुछ सीखते हैं और बहुत से अनुभव प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलें अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। उन्होंने समस्त सम्बंधित कोच व अधिकारीगणों को निर्देशित किया कि प्रत्येक खिलाड़ी को होटल से लेने व पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी उठायें और उनके खान-पान का भी पूरा ध्यान रखें। किसी को कोई समस्या हो तो

इस अवसर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें खेल संबंधी किट का वितरण किया तथा प्रतियोगिता को सुनियोजित रूप से संपन्न कराए जाने एवं प्रतिभागियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली देवकी सिंह, ऑब्जर्वरएम० नागर्रिथम तेलंगाना, एस०जी०एफ०आई०, टैक्निकल ऑब्जर्वर राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश, एस०जी०एफ०आई० सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी, कोच व खिलाड़ीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन निर्भय बेनीवाल, सचिव इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन डा० अंकित बग्गा, कोषाध्यक्ष इंडिपेण्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन सौभाग्य चौधरी, निदेशक पद्मावती स्कूल पारुष अरोड़ा, निदेशक अज्मा मातेर स्कूल कैप्टन राजीव ढींगरा आदि ने भी अपना योगदान दिया।

 

———————————

Share News