बीते त्यौहारों के मौके पर विशेष अभियान के तहत बरेली परिक्षेत्र में 3068 स्थानों पर 30022 संदिग्ध व्यक्तियों की की गयी चैकिंग

180 Views

गिरफ्तारी के दौरान पंजीकृत अभियोगों में 468 लीटर अवैध शराब, 01 अवैध भट्टी, 26 तमंचे, 36 कारतूस,05 चाकू व जुआ में 166300 रुपये शमन शुल्क वसूल 


बरेली। डॉ. राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के निर्देशन में परिक्षेत्रीय जनपदों में धनतेरस,दीपावली व भैयादूज आदि त्यौहारों के संवदेनशीलता के दृष्टिगत दिनांक 29.10.2024 से 04.11.204 तक 07 दिवस का विशेष अभियान चलाकर जनपदों में संवेदनशील स्थानों/होटल/ढ़ाबा/मॉल/सराय/मुख्य चौराहों/सप्ताहिक बाजारों/रेलवे स्टेशनों /टैप्पू स्टैण्ड/मंदिर इत्यादि पर फुट पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन /वस्तुओं की चेकिंग हेतु सघन अभियान चलाया गया।

सघन चैकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के निर्देशन में टीमें गठित की गयी जिनका पर्यवेक्षण सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया तथा उक्त अभियान की मॉनिटरिंग संबंधित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी।

परिक्षेत्रीय जनपदों में चलाये गये अभियान के दौरान जनपदवार निम्नवत कार्यवाही की गयीः

जनपद बरेली द्वारा 1285 स्थानों पर 18227 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 1078 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। अभियान के दौरान कुल 41 अभियोग पंजीकृत करते हुए 126 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।अभियान के दौरान 120 लीटर अवैध शराब,10 तमंचा,18 कारतूस,2 चाकू व जुआ में कुल 1लाख 26 हजार रुपये बरामद किये गये।

जनपद बदायूं द्वारा 619 स्थानों पर 4384 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 473 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। अभियान के दौरान कुल 19 अभियोग पंजीकृत करते हुए 33 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।अभियान के दौरान 78 लीटर अवैध शराब, 05 तमंचा,06 कारतूस, 02 चाकू व जुआ में कुल 25050 रुपये बरामद किये गये।

जनपद पीलीभीत द्वारा 890 स्थानों पर 5954 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 1483 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। अभियान के दौरान कुल 05 अभियोग पंजीकृत करते हुए 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी। अभियान के दौरान 01 तमंचा,01 कारतूस, 01 चाकू व जुआ में कुल 15250 रुपये बरामद किया गये। 484 चालान एमवी एक्ट, 03 वाहन सीज व 25 चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस किये गये।

जनपद शाहजहाँपुर द्वारा 274 स्थानों पर 1457 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 224 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी। अभियान के दौरान कुल 48 अभियोग पंजीकृत करते हुए 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।अभियान के दौरान 270 लीटर अवैध शराब,01 अवैध भट्टी, 10 तंमचा,11 कारतूस बरामद किये गये। 721 चालान एमवी एक्ट व 45000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया।

परिक्षेत्रीय जनपदों द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान कुल 3068 स्थानों पर सघन चैकिंग करते हुये 30022 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान 3258 व्यक्तियों को चेतावनी दी गयी एवं कुल 113 अभियोग पंजीकृत करते हुये 247 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान पंजीकृत अभियोगों में 468 लीटर अवैध शराब, 01 अवैध भट्टी, 26 तमंचे, 36 कारतूस,05 चाकू व जुआ में 166300 रुपये, सट्टापर्ची,मोबाइल व तास के पत्ते बरामद बरामद किये गये । 1205 चालान एमवी एक्ट, 03 वाहन सीज व 4500 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। 25 चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस किये गये। परिक्षेत्रीय जनपदों को आगामी छठ पूजा/गंगा स्नान आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सर्तक दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Share News