डायमंड फैक्ट्री के मैनेजर की होटल रूम में मौत, कर्मचारी की बेटी के साथ गया था वियाग्रा खाकर 

150 Views

मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना घटित हुई है। गुजरात की डायमंड फैक्ट्री के मैनेजर की होटल रूम में मौत हो गई। वह अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की 15 वर्षीय बेटी के साथ था। पुलिस को होटल रूम में वियाग्रा के खाली पाउच मिले हैं।

पुलिस जांच में पता चला है कि मैनेजर ने लड़की को अपनी बेटी बताकर होटल रूम बुक किया था। लड़की के परिवार ने मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मामला अभी जांच अधीन है।

Share News