अमरोहा नगर के इस्लाम नगर, ईदगाह के करीब जश्ने गौसुल वरा कांन्फ्रेस का आयोजन

107 Views

 

रेपोर्टर / मौ अज़ीम / अमरोहा

 

अमरोहा । नगर के मौह० इस्लाम नगर, ईदगाह के करीब गोसिया मस्जिद में हर साल की तरह इस साल भी कदीमी रिवायात पर एक शानदार महफिल जश्ने गौसुल वरा कांन्फ्रेस का आयोजन किया गया।

 

जिसमे शहर अमरोहा व आसपास के उलेमा-ए-कराम व आईम्माये इज़ाम और मशहूर खुतबा व शौराय-ए-कराम व सज्जादगान हजरात ने बड़ी संख्या में शिरकत फरमायी। इस इजलास की सरपरस्ती मुफ्तीये आजम अमरोहा हजरत अल्लामा मुफ्ती मौहम्मद शाहिद हुसैन साहब किब्ला अजमली ने फरमायी और संचालन हजरत मौलाना इफ्तेखार हुसैन रिजवी इमाम काजी खेड़ा ने की।

 

जबके तिलावते कुरआन शरीफ मौलाना असगर अली अफजलपुरी ने फरमाई। और नाते पाक का नजराना शायरे इस्लाम हजरत हाफिज कासिम रजा बुढ़नपुरी और हजरत मौलाना मेराजुल हसन साहब किब्ला रचेटा सम्भली ने पेश किया। मशहूर खतीब हजरत मौलाना कारी दिलशाद हुसैन साहब किबला अजरही इमाम मस्जिदे अक्सा ने एहले जलसा को फैजाने सरकार गौसुल वरा पर सम्बोधित किया।

शहर अमरोहा के मौहल्ला कुरैशी छतरी वाले बाग में कायम दारूल उलूम उस्मानिया फैजान रजा के सदर मुदर्रिस हजरत मौलाना कारी मौहम्मद यामीन साहब किब्ला ने अपने संबोधन में बताया के इस मस्जिद गौसिया में हर साल की तरह कदीमी रिवायात पर इस साल भी सरकारे गौसे आज़म रजील अल्लाह तआला अनहू की बजम सजाई गयी है और ये नेक काम एहले मौहल्ला इस्लाम नगर की जानिब से बीसों साल से जारी है इस मस्जिद गौसिया में और इंशाअल्लाह आगे भी जारी रहेगा।

 

जिला मुरादाबाद ठाकुरद्वारा से तशरीफ लाये मुफक्किरे इस्लाम मशहूर खतीब खतीबे अहलेसुन्नत हजरत अल्लामा मौलाना कारी सखावत हुसैन रिजवी ने अपने संबोधन में फरमाया कि सरकार गौसे आजम अपने वक्त के बहुत बड़े आलिमेदीन हैं और आप ने बचपन ही में सच्चाई की बरकत से डाकूओं को सच्चाई की राह दिखायी।

 

हज़रत ने एहले महफिल को संबोधित करते हुये कहा के हमेशा सच बोलें और अल्लाह के रसूल के तरीके पर अपनी जिन्दगी गुजारें और गौसे आज़म और तमाम वलियों से मौहब्बत करें और जितना हो सके अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम दिलवाएँ और तमाम ही बुरी आदतों से जैसे नशा, जुआ, जीना जैसी तमाम बुरी आदतों से आनी वाली पीढ़ी को और खुद को बचाएँ और समाज में फैली तमाम बुराईयों को मिटाऐं और एक अच्छा समाज बनाने में अपने तालीमी इदारों की हर मुम्किन मदद करें। इस प्रोग्राम में अमरोहा शहर के बहुत जिम्मेदार लोग शामिल हुये।

 

जैसे आली जनाब हाजी मौ० आजाद आलम साहब, हजरत मौलाना हाफिज रईस आलम साहब पीपलसानवी, खतीब व इमाम हजरत मौलाना कारी शाहनवाज आलम मस्जिद गौसिया नूरिया इस्लाम नगर, अमरोहा, हज़रत मौलाना तौहीद रजा साहब शाही चबूतरा, हजरत मौलाना कारी रूहुल अमीन साहब इमाम खेतापुर, हजरत मौलाना कारी शाने आलम साहब जामा मस्जिद, खेतापुर, हजरत मौलाना रफअत अली साहब इमाम खेतापुर, हजरत मौलाना अब्दुल कय्यूम साहब अहमदनगर, हजरत मौलाना रईसउद्दीन नूरी साहब किब्ला अहमदनगर, हजरत मौलाना एहसान साहब छेवडा अमरोहा, वकील मौ० इमरान साहब कैलसा रोड मालिक ताज गार्डन अमरोहा, कारी अब्दुल मुत्तालिब साहब व जुम्ला स्टाफ दौलतपुर, हज़रत मौलाना कारी फुरकान रजा साहब पंजू सराय के अलावा सैकड़ों उलेमा-ए-कराम व समाज के जिम्मेदारान हजरात ने शिरकत फरमायी।

 

कान्फ्रेंस का इख्तेताम हजरत मौलाना कासिम रजा रजवी शहर इमाम शाही चबूतरा अमरोहा की मुल्क में अमन व अमान की दुआ पर इख्तेताम हुआ।

Share News