रिपोर्टर / मौ अज़ीम / अमरोहा
अमरोहा : आगामी त्यौहारों दीपावली और भैया दूज के मौके पर सफ़ाई व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर नगर को सेक्टर में बांटकर सफ़ाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि दीपावली सहित आगामी त्योहारों के मद्देनज़र नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से संपूर्ण पालिका क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटा गया है, और सफाई व्यवस्था हेतु वैशाली सोती, मोहम्मद इल्तजा, जगत सिंह और सफाई प्रभारी साजिद ज़िया को उनके सेक्टर की सफ़ाई का दायित्व सोंपा गया है। उन्होंने कहा कि समस्त सफाई निरीक्षक अपने सेक्टर में उपस्थित रहकर अधीनस्थ सफाई नायकों द्वारा सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर नगर के समस्त मंदिरों को जाने वाले मार्गों और मंदिर के आसपास विशेष सफ़ाई अभियान,जल का छिड़काव और चुना छिड़कने की व्यवस्था की जाएगी। छोटी छोटी गलियों से लेकर मुख्य मार्गों पर कहीं भी कूड़े का ढेर गंदगी दिखाई ना दे इसके लिए निरंतर भ्रमण किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। त्योहार के मौके पर मुख्य बाजारों में खरीदारी की जाती है जिससे बाजारों में भीड़ के दृष्टिगत प्रातः कालीन और उसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में बाजारों की सफ़ाई करवाने का भी इंतज़ाम किया गया है। इसके साथ ही पालिका संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए पालिका के टोल फ्री नंबर 18001801318,1533 व 14420 पर समस्या दर्ज कराई जा सकती है।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित