भारतीय किसान यूनिन ने लगाया जाम तहसीलदार व लेखपाल पर लगाया घुस लेने का आरोप    

132 Views

 

रिपोर्टर / मौ अज़ीम / अमरोहा

 

अमरोहा  : जनपद मे लेखपाल व तहसीलदार पर मिट्टी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने जोया टोल प्लाजा पर लगाया जाम, अधिकारियों के छूटे पसीने बता दे की बीते दिनों नौगांव सादात तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल व तहसीलदार पर अपने खेत से प्लॉट पर मिट्टी डाल रहे किसान ने ट्राली को पड़कर ₹2000 मांगने का आरोप लगाया था जिसको लेकर पुलिस और तहसील प्रशासन में जमकर नोक झोंक हुई थी तभी से पुलिस के खिलाफ तहसीलदार और लेखपाल धरने पर बैठे हैं। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के पदाधिकारी भी किसान के समर्थन में आए और आज नेशनल हाईवे 9 पर स्थित जोया टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया जैसे ही किसान नेताओं ने जाम लगाया तो अधिकारियों के पसीने छूट गए। इसके बाद मौके पर सदर एसडीएम सुधीर कुमार पहुंचे और किसान नेताओं को समझने की कोशिश की। किसान नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लेखपाल और तहसीलदार पर कार्रवाई नहीं हुई तो निश्चित कल से नेशनल हाईवे 9 पर धरना दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी |

Share News