चौकी में सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर मौजूद थी महिला कॉन्सटेबल

180 Views

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना गलशहीद की चौकी रोडवेज पर एक कपिल कुमार नाम के सिपाही ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को चौकी के अंदर गोली मार ली। जिस समय सिपाही ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय चौकी के अंदर एक महिला सिपाही मौजूद थी ।

 

जानकारी के मुताबिक अभी तक कोई सुचना नहीं मिली की घटना की वजह क्या है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल द्वारा चौकी रोडवेज पर जाकर संज्ञान लिया। साथ ही घायल सिपाही कपिल को मुरादाबाद के निजी हॉस्पिटल कोस्मोस मे भर्ती कराया गया है । खबर लिखने तक जानकारी मिली है की सिपाही कपिल की हालत नाज़ूक बताई जा रही है |

Share News