लाइंस विद्या मंदिर स्कूल ने छात्र छात्राओं के साथ मनाया दीपोत्सव पर्व

303 Views

दीप नृत्य व राम आगमन जैसे कार्यक्रमों का हुआ सुंदर प्रस्तुतीकरण


बरेली। लाइंस विद्या मंदिर स्कूल में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा फल घोषित करते हुए छात्र-छात्राओं ने दीपोत्सव के त्यौहार को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर श्री सतीश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती वैशाली जौहरी ने विद्यालय की सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि दीपोत्सव के पावन पर्व पर हम सभी को एक दूसरे की खुशियों का ख्याल रखते हुए सद्भावना के साथ खुशियों भरी मिठाई साझा करनी चाहिए।

 

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण का मंचन, हनुमान चालीसा, दीप नृत्य व राम आगमन जैसे कार्यक्रमों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मैनेजर सतीश अग्रवाल व प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी के लिए शिवांगी, सुमन, वर्षा, सलोनी आदि शिक्षिकाओं को भी मैनेजर द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन गुंजन अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के समापन पर लाइंस विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं समस्त स्कूल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share News