शांति व्यवस्था व आगामी त्योहारों के मद्देनज़र डीआईजी व एसपी ने किया पैदल मार्च 

305 Views

 

           रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

अमरोहा । मंगलवार को आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना के उद्देश्य से पैदल मार्च किया गया। अमरोहा नगर क्षेत्र के मुख्य बाज़ारों में पैदल गश्त किया गया व तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। बता दें कि आने वाले धनतेरस, दीपावली और भैया दूज आदि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद अमरोहा के प्रमुख मार्गों और बाज़ारों में भारी फोर्स के साथ गश्त की गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज और पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह ने ने तमाम व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और लोगों से शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की।

गश्त के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों और व्यापारियों से कानून और शांति व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लिया और साथ ही अराजक तत्वों पर नज़र रखने और उसकी सूचना पुलिस को देने की अपील भी की गई। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहे ताकि शहर में कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो सके ।

Share News