मुरादाबाद । (सोमवार) शिक्षा की गुणवत्ता में नवीन आयाम छू रहे गांधी नगर पब्लिक स्कूल में हाउस पार्लियामेण्ट की ओर से दीपावली के उत्सव के उपलक्ष्य में “फेट व फेयर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक रवि कुमार सिंघल व प्रधानाचार्या शशि शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर भगवान गणेश व लक्ष्मी माँकी प्रतिमा पर मार्त्यापण करके किया। चारों हाउस के चुने गए छात्र-छात्राएँ प्रातः से ही अपने-अपने स्टालों को सजाने में अति उत्साहित नजर आ रहे थे। हाउस पार्लियामेण्ट के सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिमा को अलग-अलग स्टालों के साथ में निखारते हुए सक्रियता से योगदान किया। दीपावली मेले में विद्यालय की प्रबन्ध समिति के सदस्य अपने-अपने परिवार व शहर के गणमान्य लोगों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने आये, जिससे आयोजन में चार चांद लग गए।
जीवंत सेटिंग, रंग-बिरंगे स्टॉल, सजावट, लाइटिंग संगीत के साथ विद्यालय में विभिन्न प्रकार के स्वाटिष्ट खाने के स्टॉल लगाये गए, जिसमें मुख्यत- गोल गप्पे, पॉव भाजी, इटली, पीजा, छोले कुलचे, मुलतानी छोले चावल, स्वीट कार्न, आलू टिक्की, ब्राउनी मोदक, शुगर कँडी आदि रहे। स्वादिष्ट खाने के स्टॉल ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस मेले में खेलों के स्टॉल भी लगाए गए जिसमें छात्रों ने विभिन्न खेल खेलकर दीपावली मेले का आनन्द लिया। विद्यालय के प्रबन्धक रवि कुमार सिंघल ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आत्म निर्भर छात्र बनाने के लिये दीवाली मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने छात्रों को सभी त्योहारों का आनन्द लेने और सम्मान करने के लिये प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानचार्या शशि शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास और आधुनिक दौर में बाजार के प्रमाण का वास्तविक ज्ञान प्राप्त करने के लिये दीपावली मेला कराया गया।अन्त में सभी गणमान्य प्रबन्ध समिति के सदस्य व अतिथियों का आभार व्यकत करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाए दी।विद्यालय की उपप्रधानाचार्या गुरविन्दर कौर ने दीपावली मेले को अनुशासित रूप से चलाने में पूर्ण सहयोग दिया।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित