रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा
अमरोहा खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में तहसीलदार के आदेश पर खनन का एक ट्रैक्टर लेकर थाने पहुंचे लेखपाल से थाने के इंस्पेक्टर द्वारा अभद्रता किए जाने बाद से लेखपाल संघ में रोष व्याप्त है, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले काफी संख्या में लेखपालों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, धरने पर बैठे लेखपाल इंस्पेक्टर और हेड मौर्य को हटाने की मांग पर अड़े हैं, धरने पर बैठे हुए लेखपाल परवेज आलम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तहसीलदार मैडम ने खनन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा था जिसके बाद लेखपाल पीतांबर सिंह थाने में ट्रैक्टर को सुपुर्द करने के लिए पहुंचे इसके बाद लेखपाल पीतांबर सिंह ने कॉल करते हुए बताया कि कोतवाल अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दे रहे हैं और जब वहां पहुंचे तब कोतवाल और हेड मौर्य ने कहा की कोतवाली मेरी है और यहां अंदर कैसे आए और साथ ही कहा कि “तहसीलदार का आदेश तहसील में चलता होगा यहां मेरा चलता है” इस थाने का मालिक मैं हूं आप अपना ट्रैक्टर बाहर निकालिए ट्रैक्टर बाहर निकालने के बाद धरना प्रदर्शन करने पर एडीएम साहब वहां पहुंचे जिसके बाद उन्होंने ने कहा कि एक दिन का समय दीजिए और साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ही खनन कराती है इंस्पेक्टर खनन माफिया है इसके साथ ही उनकी मांग है कि जब तक कोतवाल नहीं हटेंगे लेखपाल संघ पूरे तरीके से हड़ताल करेगा यदि आज शाम तक हमारी बातें नहीं सुनी गई तो कल से और संवर्ग भी हमारे साथ होंगे यदि हमारी मांगी पूरी नहीं हुई तो हम किसान यूनियन से भी सहयोग मांगेंगे,
वहीं मामले में लेखपाल पीतांबर सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर शाम को तहसीलदार मैडम का फोन आया कि एक ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है तहसीलदार मैडम ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि खनन का ट्रैक्टर भेजा गया है थाने जाकर उसको सुपुर्द कर दीजिए, थाने पहुंचने के बाद थाने की हेड मौर्य ने कहा कि बिना परमिशन के ट्रैक्टर थाने में कैसे अंदर आया अपना ट्रैक्टर थाने से बाहर ले जाइए और तहसील में खड़ा कीजिए इसके बाद कोतवाल साहब ने अभद्रता के साथ आवाज लगाते हुए कहा कि अपना ट्रैक्टर अपनी तहसील में खड़ा करो तहसीलदार कौन होती है मुझे आदेश देने वाली तुम तहसील के कर्मचारी हो मेरे कर्मचारी नहीं इसके बाद धक्के मार कर थाने से बाहर निकाला गया और कहा की मेरे थाने से बाहर निकल थाना मेरा है तेरा नहीं इसके बाद ट्रैक्टर को बाहर निकालने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया इसके साथ ही कहा कि जब तक कोतवाल और हेड मौर्य नहीं हटाए जाते तब तक पूरे जिले के लेखपाल कार्य बंद करते हुए हड़ताल करते हुए धरना प्रदर्शन पर रहेंगे जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा |
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित