खनन का ट्रैक्टर खड़ा करने के मामले में नया मोड मालिक ने डीएम से की शिकायत, वसूली के लगाया आरोप 

71 Views

 

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

 

 

अमरोहा । नौगांवा थाने में लेखपाल द्वारा खनन का ट्रैक्टर खड़ा करने के मामले में नया मोड, ट्रैक्टर मालिक ने डीएम से की शिकायत, वसूली का लगाया आरोप बता दें कि दो दिन पहले अमरोहा के नौगांवा सादात थाने में खनन का ट्रैक्टर थाने में खड़ा करने को लेकर लेखपाल और पुलिस कर्मियों में विवाद हो गया था। जिसके बाद कई लेखपाल थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। खासा हंगामा हुआ था। लेकिन सोमवार को पीड़ित ट्रैक्टर मालिक जिले सिंह ने एक शिकायती पत्र तमाम ग्रामीणों संग डीएम को सौंपा है। शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि लेखपाल ने उनके ट्रैक्टर को पकड़ा था, जबकि ट्रैक्टर की परमिशन थी, आरोप लगाया कि लेखपाल ने ट्रेक्टर छोड़ने के एवज में दिवाली की मिठाई की मांग की। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने डीएम से इस मामले की शिकायत करते हुए अपने ट्रेक्टर को छुड़ाने की गुहार लगाई है।

Share News