महबूब अली को सपा ने बनाया स्टार प्रचारक, प्रदेश भर में करेंगे जन सभाएं

58 Views

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

स्टार प्रचारक बनाकर सपा ने बढ़ाया महबूब अली का कद

 

लखनऊ/अमरोहा। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता महबूब अली ने हमेशा ही पार्टी के मजबूत सिपाही रहे है वो जहां भी जाते हैं आवाम उन्हें सुनने और देखने उमड़ पड़ती है। उनकी भाषा शैली में वो जादू है जो मतदाताओं को सीधी सरल भाषा में अधिक समझ आती है यही कारण कि लोग उन्हें सुनने दौड़ पड़ते है। महबूब अली, सदर विधायक अमरोहा / पूर्व कैबिनेट मंत्री, सभापति, लोक लेखा समीति उ०प्र० को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के उप चुनाव मे स्टार प्रचारक बनाये जाने पर क्षेत्र के कार्यकताओं में हर्ष की लहर है सभी ने एक दुसरे को मिठाईया खिलाकर बधाई दी। महबूब अली का पूरे उ० प्र० मे खासकर पश्चिमी उ०प्र० मे सर्व समाज मे अपना ही अलग रूतबा है जिसके चलते उप चुनाव मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियो को इसका लाभ मिलेगा, अली का संगठन में अलग ही मुकाम है जिसकी वजह से महबूब अली हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के चहेते नेताओ में गिने जाते है। महबूब अली सपा के पास इकलौते ऐसे नेताहै जिनकी जनता में पकड़ मजबूत है।

Share News