गे चैटिंग एप से दोस्ती, मुलाक़ात.. और फिर समलैंगिक संबंध, अब कत्ल 

46 Views
उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक गे चैटिंग से शुरू हुई समलैंगिक प्रेम कहानी का ऐसा मामला सामने आया है जहां पर दो युवकों ने पहले समलैंगिक सैक्स किया और फिर एक युवक शादी का दबाव बनाने लगा और फिर हो गया एक का मर्डर।
दरअसल उत्तराखंड के ऋषिकेश में गे एप के जरिए युवकों में रूचि रखने वाले एक नाबालिग किशोर की डोईवाला निवासी 20 वर्ष के युवक गणेश से दोस्ती हो गई और फिर मुलाकातें भी होने लगी। कई बार गणेश ने अपने दोस्त किशोर के साथ समलैंगिक सेक्स किया। फिर दोनों में दोस्ती और भी गहरी हो गई और दोनों ने शादी कर एक साथ रहने की ठानी। मगर गणेश ने इंकार किया और किशोर शादी की बात पर अड़ गया।
लेकिन किशोर ने अंतरंग पलों की वीडियो बना ली। गणेश के अनुसार शादी से मना करने के बाद किशोर वीडियो के नाम पर शादी का दबाव बना रहा था। उसने किशोर को नीलकंठ रोड पर बुलाया। चौरासी कुटिया के पास जंगल में उन्होंने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने एक बड़े पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद वह नाबालिग का मोबाइल, आईफोन व स्मार्ट वाच अपने साथ लेकर आ गया। पुलिस ने आरोपी गणेश की निशानदेही पर नाबालिग के शव को बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो व हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Share News