मेरठ। इण्डियन सोसाईटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेरठ शाखा के तत्वावधान में आज निशुल्क बेसिक लाईफ सपोर्ट (सीपीआर) सर्टिफिकेट ट्रेनिग कार्यक्रम का आयोजन बच्चा पार्क स्थित आईएमए सभागार पर आयोजित किया गया।
यह वर्कशोप मेरठ के अधिवक्ताओ के लिये आयाजित की गई, जिसमे लगभग 45 डेलिगेटस ने भाग लिया। सर्वप्रथम संस्था के चेयरमैन डा संदीप जैन ने बीएलएस ट्रेनिग की उपयोगिता के बारे मे बताया कि किस प्रकार किसी व्यक्ति के आक्समक हदय गति रूक जाने पर तथा चिकित्सक सहायता उपलब्ध होने से पूर्व कोई भी अन्य व्यक्ति उसकी धडकन तथा स्वांस क्रिया को सुचारू रूप से प्रदान कर सकता है। यदि यह समय से उपलब्ध हो जाये तो लगभग 50 प्रतिशत व्यक्तियो की जान बचायी जा सकती है। इस निशुल्क ट्रेनिग कार्यक्रम के सहयोजक ईशू नारंग रहे।
कार्यक्रम के अन्त मे सभी को कृत्रिम शरीर के माध्यम से अभ्यस्थ कराया गया तथा प्रमाण पत्र वितरित करे गये। आज के कार्यक्रम मे डा सुनील कुमार जैन एवं डा प्रदीप बंसल का सहयोग रहा।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित