जब ऑनलाइन गेम में हार गया लाखों रूपये तो रचा लूट का षड्यंत्र

112 Views

उन्नाव। मौरावा थाना में शुक्रवार को करीब 11:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो लोगों से₹6 लाख रुपयों के लूट की घटना घटी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल की जांच शुरू की मौके पर एसपी उन्नाव, एएसपी और सीओ ने थाना प्रभारी को तत्काल घटना के खुलासे के निर्देश दिए।

 

पवन यादव नाम के युवक ने पुलिस को बताया कि वह गांव हीराखेड़ा निवासी प्राइवेट क्लीनिक चलाता है और अन्य व्यापार भी करता है। आज वह बैग में छह लाख रुपये लेकर सरौली स्थित सेंट्रल बैंक में जमा करने बाइक से जा रहा था। कालूखेड़ा-उन्नाव मार्ग पर कुदरा गांव के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने पीठ पर वार करके रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। तथाकथित लूट की सूचना पर बीघापुर सीओ ऋषिकांत शुक्ला व एसओ मौरावां ने मौके पर जाकर जांच की। पीड़ित ने पड़ोसी कुदरा गांव निवासी हरीकेश यादव और उनके बेटे शिवम और शुभम पर लूट करने का आरोप लगाया है।

 

वही पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि खरीदी हुई जमीन के भुगतान के लिए पैसा बैंक में जमा करने जा रहा था। घटना स्थल पर एसपी उन्नाव दीपक भूकर और एएसपी अखिलेश सिंह ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर लोगो से पूछताछ की। वही घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल एवं आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच एवं अन्य साक्ष्य खंगालने शुरू किए तो जांच में मामला सामने आया कि पवन और उसके साथी फैन्टेसी गेमिंग एप में बीते चार वर्षों से उधार रूपए लेकर 17-18 लाख रुपये तक हार चुके है, जिसमें ससुराल से उधार लिये हुए 06 लाख रुपए भी शामिल हैं। इसी बात को छुपाने को लेकर पवन और उसके साथियों द्वारा अपने साथ फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी गई। जांच में लूट की घटना पूर्णतयः फर्जी पाई गयी। जिसमे पुलिस ने युवकों पर गुमराह करने का मामला दर्ज कर लिया है।


ऑनलाइन फेंटेसी गेम में हारा 17 से 18 लाख रुपए इसमें 6 लाख रुपए ससुराल से उधार लिए थे। खुद की लूट का षड्यंत्र पुलिस को गुमराह किया । उन्नाव एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर 8 घंटे में हुआ फर्जी लूट का खुलासा पुलिस ने गुमराह करने वाले युवकों पर मामला दर्ज किया।


 

Share News