पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा 

155 Views

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली ‘कातिल’ पत्नी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। जैसे ही जज ने सजा का ऐलान किया दोषी पत्नी बिलख बिलख कर रो पड़ी। उसका प्रेमी गीतू व हरिश्चन्द्र पहले ही आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे है। दरअसल वह कस्टडी से फरार हो गई थी। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ा था। ऐसे में उसे देरी से सजा हो पाई।

 

दरअसल, 17 साल पहले प्रेमी से अवैध संबंधों के चलते सोनी ने अपने पति तेजपाल की हत्या कर लाश को घर के गड्ढे में दबाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया था। इस मामले में अब अपर जिला जज ने सोनी को दोषी पाया है।जज ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है साथ ही 7 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उसके प्रेमी गीतू और उसके साथी हरिश्चंद्र को पहले ही आजीवन कारावास की सजाई सुनाई जा चुकी है।

Share News