रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा
अमरोहा । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान 74/22 की मेहनत लाई रंग, एक्सीएन ऑफिस नौगावा नहीं होगा शिफ्ट ज्ञात रहे बीते दिनों जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के संग बैठक आयोजित की थी जिसमें व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं को सुना था।बैठक में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान 74/22 के जिलेभर के व्यापारियों ने प्रदेश संयोजक/ जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन नेतृत्व में बैठक में हिस्सा लिया था तथा विभिन्न समस्याओं के साथ साथ अधिशासी अभियंता कार्यालय को नौग़वाँ शिफ्ट करने का आपत्ति जताई थी और अधिशासी अभियंता कार्यालय को दाऊद सराय में ही रहने का अनुरोध किया था ताकि आमजन अपनी समस्या को आसानी से कार्यालय में समाधान करा सके क्योंकि अमरोहा से नौगांव जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। जिलाधिकारी समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आश्वस्त किया था कि अधिशासी अभियंता कार्यालय को नौगावा शिफ्ट नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर अधिशासी अभियंता कार्यालय को नौगावा शिफ्ट नहीं किया जाएगा।सूचना प्राप्त होने पर जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान 74/22 जिलाधिकारी आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने हमारी मांग को गंभीरतापूर्वक सुना और अधिशासी अभियंता कार्यालय दाऊद सराय में ही रहने दिया। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान 74/22 हमेशा व्यापारी हित के साथ साथ आमजन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर से सक्रिय रहता है।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित