एक्सन विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय कार्यालय स्थानांतरण के विरुद्ध जनसंयोग फाउंडेशन द्वारा पीआईएल किया दाखिल

310 Views

रिपोर्टर / मौ अज़ीम / अमरोहा 

अमरोहा  शनिवार को जन सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष नदीम अहमद एडवोकेट ने बताया शहरों के विद्युत वितरण कार्यालय स्थानांतरित किए गए थे जिसमें अमरोहा कार्यालय एक्सन विद्युत वितरण खंड द्वितीय भी अमरोहा दाऊद सराय रोड से नोगावा सादात स्थानांतरित करने की आदेश पारित किए गए थे उपरोक्त बाबत जन सहयोग फाउंडेशन के पदाधिकारी गण जिलाधिकारी महोदय अमरोहा से मिले और एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय व पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ऊर्जा भवन विक्टोरिया पार्क मेरठ को संबोधित कर प्रेषित किया और स्पष्ट कहा कि उक्त दफ्तर में 95% उपभोक्ता अमरोहा के निवासी हैं और यदि यह दफ्तर नौगामा सादात स्थानांतरित हो जाता है तो अमरोहा के लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ेगा छोटी-छोटी शिकायत के लिए अमरोहा की वृद्ध व महिलाओं को अमरोहा से किलोमीटर दूर नौगांव जाना पड़ेगा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जन सहयोग फाउंडेशन द्वारा पीआईएल दायर की गई माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पीआईएल पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारीकरण को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है उक्त प्रकरण पर मुख्य रूप से जन सहयोग फाउंडेशन के सरपरस्त पंकज कुमार एडवोकेट,खालिद असद एडवोकेट सचिव इसरार अहमद एडवोकेट वह अन्य पदाधिकारी गण नासिर हुसैन एडo सैफ सिद्दीकी एडo उबैद फहीम एडo आसिफ सुल्तान एडo ब्रहमपाल राणा एडo इमरान एडo शुजात एडoलारेब एडo सरफ़राज़ एडo,आदिल अब्बासी एडवोकेट,आमिर अब्बासी मोहम्मद फजल एडवोकेट एडवोकेट धर्मेंद्र पवार एडवोकेट मनु त्यागी एडवोकेट दिनेश चौहान एडवोकेट अंकित चौहान एडवोकेट,आदि लोग सहयोगी रहे।।

Share News