उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के खटीमा में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत एक व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन वसूलने के आरोप में फंसे यूट्यूबर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, खटीमा में यूट्यूब चैनल संचालित करने वाले वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि जोकि आरटीआई एक्टिविस्ट है के खिलाफ खटीमा कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर और उसकी पत्नी पर जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
पंडित जी को अनुष्ठान के नाम पर बुलाया और कर दिया कांड..
तहरीर के अनुसार बीते 23 अक्टूबर को खटीमा निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक ने तहरीर देकर बताया कि वो पंडिताई का काम करते हैं। वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा व बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा ने पूजा पाठ के लिये उन्हें अपने घर पर बुलाया। इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गए। बेहोशी की दशा में पति-पत्नी ने मिलकर उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई। उनकी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई। इस तरह उनसे 2 लाख 57 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन अब तक जबरन वसूले गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
More Stories
केदारनाथ धाम में जूते पहनकर मन्दिर में घुसे व्यक्ति पर FIR दर्ज, आरोपी की पहचान हुई
अर्ध नग्न अवस्था में रील्स बना रहे 3 युवक और 2 युवतियां गिरफ्तार, पुलिस ने किया कोर्ट में पेश
टिहरी में चार 01 युवती संग तीन युवक शराब के नशे में हुड़दंग करते पकड़े गए, पुलिस ने किया चालान