गरीब के खोके मे लगाई आग कर दिया बेरोज़गार

88 Views

रिपोर्टर / मौ. अज़ीम / अमरोहा 

अमरोहा अज्ञात व्यक्तियों ने गरीब के चाय के खोके में लगाई आग, अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल डालकर खौके को जलाया,गरीब की दुकान में आग लगाकर युवक मौके से हुआ फरार, भीषण आग लगने से खौके मे रखा सामान जलकर हुआ पुरी तरह खाक,मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबु लेकिन जब तक खौका पुरी तरहा जलकर हुआ राख,मौके पर पहुंची पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुटी,सैद नंगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी अमन हॉस्पिटल के सामने का है पूरा मामला

Share News