अमरोहा : (मौ. अजीम) वाहनों से अवैध वसूली करने के वायरल वीडियो में अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। वायरल वीडियो में पैसे गिनते ओर डायरी में लिखते दिखाई दे रहे होमगार्ड के खिलाफ डिडौली थाने में यातायात प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले अमरोहा जिले में होमगार्ड का वाहनों से अवैध वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में होमगार्ड पैसे गिनते हुए और डायरी में कुछ लिखते हुए नजर आया था। वीडियो डिडौली थाना इलाके के जोया कस्बे में सम्भल चौराहे का था। वीडियो को ट्रैफिक पुलिस द्वारा सम्भल चौराहे पर अवैध वसूली करने का नाम देते हुए वायरल किया गया था।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अमरोहा जिले के TSI धर्मेंद्र कुमार खोखर ने वायरल वीडियो के आधार पर डिडौली थाने में होमगार्ड राजेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी देते हुए डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि जोया में सम्भल चौराहे पर पैसे लेते होमगार्ड के वायरल वीडियो के मामले में TSI की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित