86 Views
रिपोर्टर / मौ. अज़ीम अमरोहा
अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया के संभल चौराहे का पूरा मामला है । यहां एक होमगार्ड का वाहन चालकों से पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान होमगार्ड वाहन चालकों से जमकर वसूली करता है। होमगार्ड गाड़ी पास करने के नाम पर वसूली करता है और सभी गाड़ियों की एंट्री अपने पास एक डायरी में लिखता है। दिन भर में काफी रकम के वसूली करने का भी होमगार्ड पर आरोप है। होमगार्ड के अन्य साथी भी इसमें शामिल है आप देखने वाली बात होगी की वीडियो वायरल होने के बाद क्या सिर्फ होमगार्ड पर कार्रवाई होती है या इसमें जो अन्य होमगार्ड साथी शामिल है उन पर भी कोई कार्रवाई की जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित