भाजपा नेता के स्कूल की वैन पर तीन अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग : बच्चों में मची चीख-पुकार

186 Views

रिपोर्टर / मौ अज़ीम / जनपद अमरोहा 

अमरोहा । उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा से जहां गजरौला थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की वैन पर फायरिंग की है। वैन चालक मोंटी ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। दरअसल यह घटना शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे की है। बताया जा रहा है कि जब सुबह स्कूल बस बच्चों को लेकर गजरौला थाना इलाके के गांव नंगला माफी से स्कूल की तरफ आ रही थी, तभी गांव के पास तीन बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। दो राउंड फायरिंग की। जिसमें चालक ने मिनी बस को दौड़ा दिया। चालक की खिड़की पर छर्रे लगे है। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि स्कूल की मिनी बस में 28 बच्चें सवार थे। लेकिन बच्चों और वैन चालक को भारी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और बस को थाने ले जाया गया है। गजरौला थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share News