खंदक न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों में प्रतिभा किया
सहसवान। शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन खंदक खेल मैदान में वरिष्ठ संकुल शिक्षक श्री परवेज अनवर के नेतृत्व में हुआ जिसमें खंदक न्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में में संतोष, विकेश, प्रशांत क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे बालिका वर्ग में आलिया, तूबा, निर्मला क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में रवि कुमार, गिन्द्रपाल, मोहनीश क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे बालिका वर्ग में प्रीति किरण शीतल कुमारी प्रीति, क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे! कबड्डी में बालिका एवं बालक बर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय खंदक की टीम विजयी रही! गोला फेंक बालिका बर्ग में किरन, सोनाक्षी एवं रेखा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे गोला फेक बालक वर्ग में रवि कुमार प्रथम उच्च प्राथमिक खंदक, जतिन कुमार उच्च प्राथमिक आनन्दीपुर द्वितीय रहे खेल आयोजन कराने में सुभाष मुकर्जी ,संकुल शिक्षक श्री कैलाश चंद्र दीपक साहू विनीत सिंह पंकज महेश्वरी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही! इस अवसर पर महेश्वरी देवी, सुमन लता,वंदना, आभा गोयल, प्रदीप कुमार,अनिल कुमार, कमल कुमार, देवेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित