मनोनीत की ख़ुशी मे सम्मान समारोह किया गया आयोजित
रिपोर्टर / मौ. अज़ीम -अमरोहा
अमरोहा । शुक्रवार को मुस्लिम कमेटी रजि0 अमरोहा के उपाध्यक्ष मरगूब सिद्दीकी के अखिल भारतीय जनता मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुस्लिम कमेटी रजि0 के कोषाध्यक्ष क़मर नक़वी को व्यापारी सुरक्षा फ़ोरम का प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर एक सम्मान समारोह चेयरमैन मंसूर अहमद एडवोकेट के कोट स्थित आवास पर आयोजित हुआ।जिसकी अध्यक्षता मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हाजी खुरशीद अनवर व संचालन मौहम्मद हुसैन एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के आरम्भ में मरगूब सिद्दीकी व क़मर नक़वी की गुलपोशी की गई। हाजी खुरशीद अनवर ने कहा कि बहुत खुशी का मौक़ा है कि मुस्लिम कमेटी के दो पदाधिकारियों पर विश्वास करते हुए पद प्रदान किए गए हैं इन दोनों पदाधिकारियों पर जो विश्वास जताया गया है उसपर खरे उतरेंगे क्योंकि दोनों ही वरिष्ठ समाज सेवी हैं । मंसूर अहमद एडवोकेट ने कहा कि हमारे दोनों पदाधिकारी कर्मठ हैं व्यापारियों मजदूरों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं हमें यक़ीन है कि सभी लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने में सक्षम हैं।दोनों पदाधिकारियों ने अपना सम्मान किए जाने पर खुशी जताई और शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर सरपरस्त सरताज आलम मंसूरी, हाजी खुरशीद अनवर, हाजी अब्दुल कय्यूम राईनी,मंसूर अहमद एडवोकेट, कमर नकवी, मरगूब सिद्दीकी,फ़हीम शहनवाज़ , अदनान मसरूर, इकराम हुसैन ज़ैदी, हाजी वाजिद अली आदि मौजूद रहे
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित