मुरादाबाद । शुक्रवार पच्चीस अक्टूबर को गांधी नगर पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के उपलक्ष्य में इन्टर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कक्षा-9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये रामायण से सम्बन्धित क्विज का आयोजन कराया गया। जिसमें नेहरू हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय, पटेल हाउस तृतीय व शास्त्री हाउस चौथे स्थान पर रहा। कक्षा 6 से 8 तक की छात्रों ने ‘किले मिट्टी से हैंगिंग ‘शुभ लाभ’ बनाये जिसमें प्रथम स्थान शास्त्री हाउस, द्वितीय स्थान नेहरू हाउस, तृतीय गांधी हाउस व चौथा स्थान पटेल हाउस को मिला। कक्षा-6 से आठ 8 के छात्राओं से फूलों की रंगोलियां बनवाई जिसमें प्रथम स्थान पटेल हाउस, द्वितीय स्थान गांधी हाउस, तृतीय स्थान नेहरू हाउस तथा चौथा स्थान शास्त्री हाउस मिला। कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं ने थर्माकोल से रंगोलियां सजायी जिसमें प्रथम शास्त्री हाउस, द्वितीय पटेल हाउस, तृतीय नेहरू व गांधी हाउस तथा चौथे स्थान पर पटेल हाउस रहा। एन. ए.एस. कक्षा-4 के छात्र-छात्राओं से गिफ्ट पैकिंग प्रतियोगिता करायी गयी गई जिसमें नेहरू व गांधी हाउस प्रथम व द्वितीय रहे, तृतीय स्थान पर शास्त्री व चौथे स्थान पर गांधी हाउस रहा कक्षा-3 के छात्र-छात्राओं ने मिट्टी का दीपक सजाया जिसमें प्रथम स्थान गांधी हाउस, द्वितीय स्थान शास्त्री, तृतीय स्थान शास्त्री व नेरूह तथा चौथा स्थान गांधी हाउस को मिला। जी कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं से बिंदियों से मोमबत्तियां सजवाई गई जिसमें पटेल हाउस को प्रथम, नेहरू हाउस द्वितीय, शास्त्री हाउस तृतीय व गांधी हाउस चौथे स्थान पर रहा। ए. डी. कक्षा-1 के छात्र-छात्राओं ने स्टोन से गणेश जी के चित्र को सजाया जिसमें प्रथम स्थान शास्त्री, पटेल द्वितीय, गांधी तृतीय तथा नेहरू हाउस चौथे स्थान पर रहा।
कक्षा-यू०के०जी० के छात्र-छात्राओं ने स्टोन से शुभ लाभ को सजाया जिसमें प्रथम गांधी हाउस, द्वितीय शास्त्री हाउस, तृतीय गांधी हाउस तथा चौथे स्थान पर पटेल हाउस रहा।
कक्षा- एल०के०जी० के छात्र-छात्राओं ने बिंदियों से कंडील के चित्र को सजाया गया जिसमें प्रथम स्थान गांधी हाउस, द्वितीय स्थान शास्त्री, तृतीय स्थान शास्त्री व चौथा स्थान पटेल हाउस को मिला।
कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं ने लेडी फिंगर के चित्र पर कैंडिल डेकोरेशन कराई गई जिसमें प्रथम स्थान पर नेहरू, द्वितीय स्थान पर शास्त्री, तृतीय व चौथे स्थान गांधी हाउस रहा। स्कूल प्रधानाचार्या शशि शर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाती है। स्कूल की उपप्रधानाचार्या गुरविन्दर कौर ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन सोना रस्तोगी ने किया। नेहा गुप्ता, विभोर भटनागर, मयंक सिंह, नीलम अग्रवाल आदि का कार्यक्रम का सफल बनाने योगदान रहा।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित