मौ. अज़ीम /अमरोहा
अमरोहा : गुरुवार को नायाब अब्बासी डिग्री कालिज में मिशन शक्ति फेस-५ के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को साईबर अपराधों के विषय में बताया गया इस अवसर पर प्राचार्य डा.लुबना हामिद ने कहा कि संचार क्रांति से जहां समाज को लाभ हुआ है तो दूसरी ओर साईबर अपराधों से रोजाना करोड़ों रुपए ठगे जा रहे हैं अपराधी नए नए तरीक़ों से ठगी कर रहे हैं ,चीफ़ प्राक्टर डा. महताब अमरोहवी ने कहा कि किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाली काल को एक दम अटैंड न करें अपनी निजी जानकारी कदापि साझा न करें इस से आर्थिक क्षति हो सकती है उन्होंने कहा कि वीडियो काल पर हाउस अरेस्ट की घटनाएँ हो रही इस से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उस को इगनोर करें अपने मोबाइल के केमरे पर अंगूठा रखें ताकि आप की फ़ोटो न पहुँच सके।पुलिस प्रशासन द्वारा जारी नंबरों पर संपर्क रखें । इस अवसर पर अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डा.तश्कील हैदर ने कुछ उधारणों से छात्र छात्राओं को साईबर अपराध रोकने और दूसरों की जागरूक करने की बात कही और किसी भी परिस्थिति में संयम रखने की कहा।इस अवसर पर काफ़ी संख्या में छात्र छात्राएँ व स्टाफ़ सदस्य उपस्थित थे।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण