कुंदरकी उपचुनाव के लिए मुरादाबाद में लगातार खुलेगा कंट्रोल रूम: डीएम

223 Views

कर्मचारियों की सतर्कता की गई चेक कंट्रोल रूम से मॉनीटर होगी पूरी चुनाव प्रक्रियाए 

 

मुरादाबाद । कुंदरकी उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल खोला गया है। इस कंट्रोल रूम के जरिए पूरे चुनाव की मॉनीटरिंग होगी। यह कंट्रोल रूम चुनाव संपन्न होने तक लगातार दिन रात 24 घंटे काम करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अनुज सिंह ने कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ की चुस्ती चेक करने के लिए सोमवार को कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां तैनात स्टाफ और अधिकारियों को पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि 29-कुंदरकी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना प्रक्रिया संपन्न होनी है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है जिसके माध्यम से चुनावी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम में आने वाली सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए एसीएम द्वितीय अजय मिश्रा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में 9 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसका नंबर (0591-2990845) भी जारी किया गया है जो लगातार 24 घंटे काम करेगा।

 

Share News