बरेली। सी बी गंज क्षेत्र के शांति मौर्य जूनियर हाई स्कूल में विश्व आयोडिन कमी विकार दिवस मनाया गया। जिला अधिकारी रविंद्र सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह के निर्देशन में डॉक्टर मधु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आयोडिन की महत्ता और इसकी कमी से होने वाले विकारों पर चर्चा हुई।
डॉक्टर मधु गुप्ता ने बताया कि आयोडिन की कमी से ग्वाइटर, मानसिक मंदता, और गर्भपात जैसी समस्याएं हो सकती हैं। उन्होंने आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करने और साल्ट टेस्टिंग किट से नमक की शुद्धता की जांच करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भी आयोडिन के महत्व और साल्ट टेस्टिंग किट के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। शांति मौर्य जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य बबली देवी और इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की सदस्यों ने विशेष सहयोग किया।
More Stories
आदिशक्ति वैदिक ज्योति धाम का भूमि-पूजन एवं ध्वजारोहण समारोह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल रहे मुख्य अतिथि
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण