महाकुंभ मेले को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर 

70 Views

उन्नाव। प्रयागराज में 13 जनवरी में शुरू होने जा रहे महाकुंभ 2025 को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जहां श्रद्धालुओं को लगातार 45 दिन तक महाकुंभ स्थल तक पहुंचाने और वापस लाने की तैयारियां किया जा रहा है। वहीं उन्नाव जिले में भी 20 से 25 बसों को चुस्त- दुरुस्त क़र विभाग ने कमर कसना शुरू कर दिया है। जिससे महाकुंभ मेले से जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न उठानी पड़े। प्रयागराज में इस बार 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जहां 26 फरवरी तक दूर- दूर देश-विदेश से श्रद्धालुओं का जमकर भीड़ रहेगी। इसको लेकर परिवहन निगम ने अपने सभी डिपो को हाई अलर्ट पर रखा है।

परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर उन्नाव डिपो में भी सभी बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके अलावा सभी चालकों व परिचालकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्नाव से ऐसे सभी चालकों व परिचालकों की सूची बनाकर क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी जा रही है, जिनको प्रयागराज के लिए बसें एलॉट की जा रही हैं। ऐसे में चालकों को दोबारा प्रशिक्षित करने के लिए भेजा जा रहा है, जिनके बस संचालन से पूर्व में कोई हादसा हुआ है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित मेला स्थल पर पहुंचाया जा सके।

रोडवेज एआरएम गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया की महाकुंभ को लेकर तैयारी की जा रही है। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को देखते हुए, आवश्कता के अनुसार विभाग के द्वारा मांग करने पर बसे भेजी जायेगी। अभी जिले की 20 से 25 बसे तैयार की जा रही है।

Share News