110 Views
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध अपराधियों की सूचना देने हेतु एक गोपनीय व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध के साथ साथ अपराधियों पर सतत् नियंत्रण स्थापित किए जाने हेतु एक सार्थक पहल करते हुए व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर 9917020009 जारी किया गया है।इस व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर पर जन सामान्य द्वारा मुख्य रूप से अवैध शस्त्र/कारतूस के संबंध में, अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री, पशु तस्करी/ गो तस्करी एवं गोकशी, जुआ एवं सट्टा, इनाम घोषित अपराधियों के बारे में और अन्य कोई भी गोपनीय सूचना की जानकारी दी जा सकती है।
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें https://x.com/bhaskartoday1/status/1847858146041102697?t=yo-0zQ70QHvQHjKVmBvWkA&s=19
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है कि उक्त व्हाट्सएप नंबर पर अपराध एवं अपराधियों से संबंधित कोई भी सूचना मैसेज या एसएमएस के द्वारा दी जा सकती है जिसको पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जायेगा।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित