अब घर पर बना सकते हैं बच्चों का आधार कार्ड, पढ़िए पूरी खबर

251 Views

Aadhar Card Update: देश में बच्चो के आधार कार्ड अब उनके घर पर ही बन सकेंगे। @IndiaPostOffice ने X पर डाक विभाग की इस डोर स्टेप सेवा के शुरू होने की जानकारी दी। घर बैठे डाक तार विभाग की इस सुविधा का लाभ उठाने को कहा गया। मगर इंडिया पोस्ट ऑफिस के इस ट्वीट पर देश के कोने कोने से शिकायतों का अम्बार लग गया। 100 से भी ज्यादा लोगो ने आधार कार्ड बनाने या अपडेट के बदले 500 ₹ से ज्यादा वसूल किए जाने की शिकायत की।

दरअसल, पांच साल तक के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता पिता चिंतित तों रहते ही हैं। बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए उन्हें बैंकों में,डाकखाने में साथ ही साथ जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार तो माता पिता ठगी का शिखर भी हो जाते हैं। आए दिन इस इससे संबंधित खबरें मीडिया में देखने को मिलती है।  लेकिन अब भारतीय डाक विभाग ने ये परेशानी खत्म करने की ठानी है। डाक विभाग ने डोर स्टेप सेवा शूरू की है जिसके माध्यम से अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग अब आपके घर खुद चलकर आएगा ओर आपके बच्चे का आधार कार्ड घर बैठे बन जाएगा।

Share News