Aadhar Card Update: देश में बच्चो के आधार कार्ड अब उनके घर पर ही बन सकेंगे। @IndiaPostOffice ने X पर डाक विभाग की इस डोर स्टेप सेवा के शुरू होने की जानकारी दी। घर बैठे डाक तार विभाग की इस सुविधा का लाभ उठाने को कहा गया। मगर इंडिया पोस्ट ऑफिस के इस ट्वीट पर देश के कोने कोने से शिकायतों का अम्बार लग गया। 100 से भी ज्यादा लोगो ने आधार कार्ड बनाने या अपडेट के बदले 500 ₹ से ज्यादा वसूल किए जाने की शिकायत की।
दरअसल, पांच साल तक के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता पिता चिंतित तों रहते ही हैं। बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए उन्हें बैंकों में,डाकखाने में साथ ही साथ जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कई बार तो माता पिता ठगी का शिखर भी हो जाते हैं। आए दिन इस इससे संबंधित खबरें मीडिया में देखने को मिलती है। लेकिन अब भारतीय डाक विभाग ने ये परेशानी खत्म करने की ठानी है। डाक विभाग ने डोर स्टेप सेवा शूरू की है जिसके माध्यम से अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग अब आपके घर खुद चलकर आएगा ओर आपके बच्चे का आधार कार्ड घर बैठे बन जाएगा।
More Stories
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया
OnePlus 13 Series का ऐलान: 7 जनवरी 2025 को होगा लॉन्च
उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन: भारतीय शास्त्रीय संगीत का महान सितारा हमें छोड़ गया