ऋषि कुमार च्यवन द्वारा श्याम मिश्रा, दीपक डागर, नीरा पांडे एवं मयंक सम्मानित

209 Views

बरेली। वरिष्ठ कवि एवं रोटेरियन ऋषि कुमार शर्मा च्यवन को उत्तम नगर, नई दिल्ली के पूर्व पार्षद के कार्यालय एवं जिम के उद्घाटन के अवसर पर श्री राम पर काव्य पाठ हेतु विशेष रूप से दिल्ली आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर श्याम मिश्रा द्वारा उन्हें पटका ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यालय एवं जिम के उद्घाटन के पश्चात ऋषि कुमार च्यवन द्वारा श्री राम के ऊपर रचित अपनी सुंदर कविता से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों को अभिभूत कर दिया गया। उन्होंने पूर्व पार्षद श्याम मिश्रा के सम्मान में भी कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कीं।

इस कार्यक्रम में उनकी भेंट किशोर वय के प्रखर वक्ता मयंक से भी हुई, जिसके वक्तव्यों को यूट्यूब पर बहुत बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सुना जा रहा है। ऋषि कुमार शर्मा च्यवन द्वारा श्याम मिश्रा, प्रादेशिक पदाधिकारी नीरा पांडे, नजफगढ़ जिले के मंत्री दीपक डागर एवं मयंक के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर उनका भी पटका ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

Share News