तराई किसान यूनियन ने किया थाना इंचार्ज मोहित काजला का स्वागत

34 Views

संभल : जिला में हुए थाना प्रभारियों के फ़ेयरबदल में थाना हजरत नगर गढ़ी के नए थाना इंचार्ज का पद संभालने के बाद तराई किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सम्भल मोहम्मद नदीम खान ने थाना प्रभारी हजरत नगर गाढ़ी मोहित कुमार काजला से मुलाकात की और उनका स्वागत किया। तराई किसान यूनियन अच्छे अधिकारी का सम्मान करती है। और तराई किसान यूनियन आशा करती है की थाना प्रभारी निष्पक्ष तरीके से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान के साथ मौजूद रहे नवाब खान, रजा खान, कलीम खान, मेहदी हसन, बाबु खा प्रधान, इब्राहिम खान, खालिद खान, ताहिर खान, इस्राइल मास्टर, फैसल सैफी, शाकिब खान आदि लोग मौजूद रहे।

 

Share News