मुरादाबाद । बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र ने मुरादाबाद शहर स्थित नवीन मंडी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी सचिव महादेवी को निर्देशित किया कि मंडी परिसर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करा ली जाए। विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियों की रवानी होगी साथ ही मंडी परिसर में ही स्ट्रांग रूम स्थापित किया जाएगा तथा मतगणना प्रक्रिया भी मंडी परिसर में ही संपन्न कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी परिसर से समस्त प्रक्रियाओं को संपन्न कराने के लिए सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी को दुरुस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित