भतीजे ने अपमान का बदला लेने के लिए की थी चाचा की हत्या 

89 Views

मुरादाबाद । भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजना निवासी सतेन्द्र का 9 अक्टूबर की सुबह को असलम पहलवान के प्लॉट में शव पड़ा मिला था। उसके गले व शरीर पर चोटों के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सतेन्द्र की हत्या गला घोंटकर की गई थी। परिजनों के मुताबिक सतेन्द्र 8 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे गांव खानपुर से शराब खरीदने के लिए गया था। इस दौरान किसी ने उसकी हत्या कर शव को प्लॉट में फेंक दिया था। पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्जकर जांच पड़ताल कर रही थी। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने सतेन्द्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस को सतेन्द्र के नाबालिक भतीजे पर शक हुआ तो उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसके भतीजे ने बताया की चाचा शराब पीकर मां और बहन को गन्दी गन्दी गालियां देते थे। कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान उसने चाचा की हत्या करने की योजना बनाई थी। 8 अक्टूबर की रात को सतेन्द्र शराब लेने के लिए खानपुर जा रहा था। इस बीच उसके नाबालिक भतीजे ने सतेन्द्र के फट्टी मारकर उसको रेत पर गिरा दिया था। जिसके बाद नाबालिक भतीजे ने अपने चाचा सतेन्द्र की प्लास्टिक की जाली से गला घोंटकर हत्या कर शव को प्लॉट में फेंक दिया था। जंगल के रास्ते होते हुए वह घर की छत पर आकर सो गया था। सोमवार को पुलिस ने सतेन्द्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके नाबालिक भतीजे को बाल किशोर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया हैं।

Share News