मुरादाबाद । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर कमेटी की ओर से शस्त्र पूजन कार्यक्रम सुबह संकट मोचन पार्क विजयनगर में आयोजित किया गया। इसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने सहभागिता कर शास्त्रों को पूजा गया ।bराष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम है। भगवान श्रीराम ने रावण वध से पहले विजयदशमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन किया था और त्रेता युग से यह परंपरा चली आ रही है। विजयादशमी के दिन विजय नक्षत्र में अपराजिता देवी को साक्षी मानकर विजयादशमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया जाता है। हिंदू समाज अपने घर में प्रयोग किए जाने वाले हर शस्त्र को अपने पूजा स्थल पर सम्मान से रखकर उनक पूजा करता है। उन्होंने बताया कि शस्त्र पर रोली, चावल, कलावा, पुष्प आदि चढ़कर वैदिक मंत्रों से उनका पूजन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि आज हिंदू समाज आसुरक्षित है। बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा था तब अगर हिंदुओं के पास शस्त्र होते तब वह अपनी रक्षा कर सकते थे। परंतु शस्त्र विहीन होने के कारण हिंदू समाज के लोग मारे गए। इसलिए जरूरी है कि हिंदू समाज के पास शस्त्र हो तभी वह अपने परिवार, अपने धर्म और राष्ट्र तीनों की रक्षा कर सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि विजयदशमी के दिन भगवान श्रीराम ने रावण जैसे अत्याचारी अधर्मी पर धर्म की विजय कराकर रावण जैसे असुर का अंत किया था। आज इस दुनिया के अंदर न जाने कितने अधर्मी घूम रहे हैं। वर्तमान समय में लोकतंत्र भी एक बहुत बड़ा शस्त्र है जिसका प्रयोग करके हम वर्तमान समय में घूम रहे अधर्मियों का अंत कर सकते हैं। कार्यक्रम में गौरव सैनी विभाग महामंत्री, आनंद कुमार प्रजापति जिला महामंत्री, चरण सिंह जिला उपाध्यक्ष, दीप खुराना महानगर उपाध्यक्ष, महेंद्र सैनी महानगर उपाध्यक्ष, इशांक भारद्वाज महानगर सुरक्षा प्रमुख, अभिषेक श्रीवास्तव महानगर मीडिया प्रभारी, अक्षय शुक्ला महानगर सह अखाड़ा प्रमुख, जतिन प्रजापति, कैलाश प्रजापति, कालवेश राजपूत, दिशांत, ओम प्रकाश, राकेश दर्पण, बबलू, सुमित, ओमप्रकाश, आकाश, रमेश, रामपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगाजी महारानी मंदिर की संपत्ति पर विवाद, प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी
बरेली में यूपी-पीसीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
रामानुजन की जयंती पर चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में विशेष कार्यक्रम आयोजित