पति शराब पीकर पीट रहा था.. पत्नी ने उसी के गमछे से गला घोंट उतारा मौत के घाट 

196 Views

पति की हत्या के बाद सारी रात बगल मे सोती रही हत्यारी पत्नी 

मरादाबाद । शराबी पति ने की पत्नी की पिटाई तो पत्नी ने अपने पति की हत्या उसी के गमचे से गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद रातभर उसकी लाश के बगल में सोती रही। सुबह उठकर पति की मौत पर खूब रोना चिल्लाना भी किया। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी सारी नौटंकी धरी रह गई। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि पति शराब पीकर रात में मारपीट कर रहा था। वो आए दिन ऐसा ही करता था। बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसी के गमछे से उसका गला घोंट दिया। हालांकि महिला ने कहा कि उसका इरादा पति को जान से मारने का नहीं था। वो सिर्फ अपना बचाव करना चाहती थी। लेकिन गमछा जोर से कस गया और पति की मौत हो गई। पुलिस महिला को पति की गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घटना मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में मथाना गांव की है।

 

यहां रहने वाले राजू उर्फ राजवीर (40 साल) की लाश मंगलवार सुबह उसी के घर में मिली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। घटना के बाद से ही पुलिस को राजू की पत्नी बेबी पर शक था। मंगलवार सुबह उसकी आंख खुली तो देखा पति देर तक बिस्तर पर सोया था। बेबी ने पुलिस को बताया था कि उसने पति को जगाने के लिए आवाज दी लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इस पर उसने उसे हिलाया ढुलाया तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बेबी के रोने चिल्लाने की आवाज पर ही पड़ोसी और बाकी परिजन मौके पर पहुंचे थे। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किए थे। पुलिस ने बेबी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पति की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने गुरुवार की शाम उसे जेल भेज दिया।

Share News