अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस: शक्ति स्वरूपा बालिकाओं का किया गया पूजन

61 Views

मेरठ। प्रदेश में महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेस-5) का शुभारंभ किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों को विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करने व योजनाओं से महिलाओं व बच्चों का लाभान्वित किया जाना है।

शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी तथा राजकीय बालिका शिशु गृहों में अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन व उनके लिए प्रसाद ग्रहण का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद के समस्त आंगनबाडी केंद्रों पर बालिकाओं का पूजन किया गया व पोषक भोजन का प्रसाद गहण कराया गया।

Share News